गोंडा में मां ने मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पारिवारिक कलह को माना जा रहा वजह

गोंडा में मां ने मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पारिवारिक कलह को माना जा रहा वजह
X
गोंडा के मोतीगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह गोंडा-बस्ती रेलवे ट्रैक पर 30 वर्षीय महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शिनाख्त मोतीगंज के सोठिया गांव निवासी सुनीता और उसके 5 वर्षीय बेटे आलोक और 3 वर्षीय बेटी अनिका के रूप में हुई है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक मां ने अपने मासूम बेटा और बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। शव विक्षप्त शवों को देखकर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के पीछे पारिवारिक कलह को वजह माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोंडा के मोतीगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह गोंडा-बस्ती रेलवे ट्रैक पर 30 वर्षीय महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शिनाख्त मोतीगंज के सोठिया गांव निवासी सुनीता और उसके 5 वर्षीय बेटे आलोक और 3 वर्षीय बेटी अनिका के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने काफी समय तक शिनाख्त कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन असफल रहे। बाद में सोठिया गांव का रहने वाला रामनाथ यादव अपने भाई की पत्नी और बच्चों की तलाश करते हुए वहां पहुंचा। शवों को देखकर उसके पांव तले की जमीन खिसक गई। उसने पुलिस को बताया कि उसका भाई सूरत में रहकर काम करता है। उसकी शादी आठ साल पहले हुई थी। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि सुनीता यह कदम उठा सकती है। उधर, पुलिस का कहना है कि सुसाइड के पीछे की वजह पारिवारिक कलह को वजह माना जा रहा है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उधर, स्टेशन मास्टर मोतीगंज नितिन मद्धेशिया ने बताया कि ट्रैक पर महिला और दो बच्चों का शव ट्रैक पर मिलने की सूचना सुबह पांच बजे मिली थी। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी गोंडा और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई थी।

Tags

Next Story