आजम खान और सीओ के करीबी हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जाएगा जेल

आजम खान और सीओ के करीबी हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जाएगा जेल
X
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के यतीमखाना बस्ती प्रकरण में आजम खान से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इस तलाशी के दौरान पुलिस ने आजम खान और तत्कालीन सीओ आले हसन खान के करीबी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के यतीमखाना बस्ती प्रकरण में आजम खान से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इस तलाशी के दौरान पुलिस ने आजम खान और तत्कालीन सीओ आले हसन खान के करीबी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि रामपुर जिले से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, आजम खान की पत्नी और उनके पुत्र फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। इस बीच यतीमखाना बस्ती प्रकरण के मामले में आजम खान के कई करीबियों पर केस दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

कई करीबियों के खिलाफ केस दर्ज

इस खोजबीन के दौरान सपा सांसद आजम खान के एक और करीबी हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह चौहान रामपुर जिले में तैनात थे।

साथ ही इस घटना में उऩ्होंने आजम खान का साथ भी दिया था। फिलहाल हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार पूछताछ की जा रही है। इसके बाद हेड कांस्टेबल को अदालत में पेश किया जाएगा। दोषी करार पाए जाने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

हेड कांस्टेबल के पास बरामद की गई कई चीजें

उधर, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली में एटा जिले का निवासी हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह चौहान तैनात थे। बाद में उसका तबादला शाहजहांपुर जिले में हो गया था। घटना के समय धर्मेंद्र रामपुर में तैनात था।

यह तत्कालीन क्षेत्राधिकारी आले हसन का गनर भी था। धर्मेंद्र के पास से घटना के दौरान लोगों के घरों से लूटे गए 500 रुपये और 100 रुपये के पुराने नोट, 1000 हजार की नोट और कान के बूंदे, सीडी प्लेयर, सोने की एक चेन, चांदी की पायल बरामद की गई है।


Tags

Next Story