हाथरस मामले में योगी आदित्यनाथ ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, पीड़ित परिवार ने कहा था - CBI जांच पर नहीं है भरोसा

हाथरस मामले में योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। बता दें कि हाथरस मामले में शुरूआत से ही उत्तरप्रदेश पुलिस की भूमिका संदेहास्पद रही है। ऐसे में सीबीआई जांच की सिफारिश काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
पीड़ित परिवार को सीबीआई पर भरोसा नहीं
इससे पहले पीड़ित परिवार ने कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, सीबीआई, एसआईटी किसी पे भरोसा नहीं है। परिवार ने कहा था कि उनकी मांग है कि ये जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में संपन्न करवाई जाए। हालांकि योगी आदित्यनाथ ने दलित समाज के लोगों का अपनी पार्टी पर भरोसा कायम रखने के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 3, 2020
प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर बोला हमला
वहीं हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। पीड़ित परिवार को उनकी बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाया गया। ऐसे में जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगी।
The family couldn't see their daughter for the one last time. UP CM Yogi Adityanath should understand his responsibility. Till the time justice is delivered, we'll continue this fight: Congress' Priyanka Gandhi Vadra after meeting family of the alleged gangrape victim in Hathras pic.twitter.com/fpE41GSspM
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS