योगी सरकार ने बलरामपुर से की मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत, जानें क्या है इसका उद्देश्य

योगी सरकार ने बलरामपुर से की मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत, जानें क्या है इसका उद्देश्य
X
उत्तर प्रदेश में आज मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस दौरान योगी सरकार ने कहा कि पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए मैंने बलरामपुर से इस अभियान की शुरुआत की।

उत्तर प्रदेश में लगातार रेप, गैंगरेप और हत्या की घटना आम खेलता बनता जा रहा है। यहां अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम अपनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अगर हम हाल के दो महीने के आंकड़े को देखें, तो चार से अधिक सामूहिक बलात्कार और निर्मम हत्याएं हुईं।

इसके अलावा ना जाने कितने मासूम से लेकर लड़कियों के साथ रेप या गैंगरेप हुई है और इसमें से कुछ के मामले खुले भी नहीं है। बलरामपुर में हुई गैंगरेप और हत्या घटना के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "मिशन शक्ति" कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से की गई। इस आयोजन के दौरान कई युवा लड़कियां आत्मरक्षा तकनीक के तहत अपनी जलवा बिखेरते हुए नजर आई।

महिला सुरक्षा और सम्मान की गारंटी- योगी आदित्यनाथ

योगी सरकार ने कहा कि एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित को श्रद्धांजलि देने के लिए, मैंने बलरामपुर से मिशन शक्ति अभियान को किक-ऑफ करने का फैसला किया। आज मैं इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए बेहद खुश हूं। प्रदेश में महिला की सुरक्षा को लेकर इस मिशन शक्ति की शुरुआत की गई है।

उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य है राज्य की प्रत्येक महिला को सुरक्षा और सम्मान की गारंटी देना है। मिशन अभियान के तहत 1535 पुलिस स्टेशनों में अब महिला शिकायतकर्ताओं के लिए एक अलग कमरा होगा। इन सभी कमरों में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी।

जिसकी उपस्थिति में किसी भी महिला शिकायतकर्ता का शिकायत दर्ज करेगी और उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी। योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के बीच महिलाओं के लिए यह मिशन शक्ति कार्यक्रम सुरक्षा की गांरटी देने का काम करेगा।

साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध के दोषियों को तेजी से सजा दी जाएगी।

बलरामपुर की घटना

गौरतलब है कि दो लड़कों ने दोस्ती के बहाने युवती को बुलाया था। इस दौरान मिलने गई युवती के साथ दरिंदों ने गैंगरेप कर दिया। साथ ही उस पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद लड़की को एक रिक्शे में उसके घर भेज दिया गया था।

जहां अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया।


Tags

Next Story