पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की जीवन रेखा बनेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे : CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस पूर्वी (purvanchal express east) उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में विकास की जीवन रेखा बनेगी। मंगलवार को सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद जनसभा सीएम योगी ने संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आने वाले समय में यह राजपथ विकास की नई जीवन रेखा के रूप में स्थापित होगा।
यह पूर्वी यूपी के विकास की जीवन रेखा भी बनेगा। उन्होंने कहा इस पूर्वांचल एक्सप्रेस का काम कोविड-19 (covid-19) महामारी के बीच तीन साल में पूरा हुआ। पूर्वांचल के लोगों को बधाई देते हुए CM योगी ने कहा कि एक बड़े विकास को बढ़ावा देने के हिस्से के रूप में राज्य भर में समग्र और समावेशी 'विकास' पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कानपुर मेट्रो (kanpur metro) से कुशीनगर नए हवाई अड्डे व अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं हैं।
कई परियोजनाएं पर तेजी से चल रहा हैं काम
प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में "नए भारत" विकास का पथ है। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Buldelkhand expressway) का काम भी जोरों पर चल रहा है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश (western uttar pradesh) को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे (ganga expressway) का काम भी तेजी से चल रहा है। वही अगले महीने तक कानपुर का मेट्रो सिस्टम भी खुल जाएगा।
पांच साल में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नई मेट्रो सुविधा प्रदान की गई है। राज्य में परिवहन सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 2017 तक केवल लखनऊ और वाराणसी हवाईअड्डा था। लेकिन आज राज्य में 9 हवाईअड्डों पर काम लगभग पूरा हो गया है। जबकि 11 नये हवाईअड्डों का काम चल रहा है। उन्होंने कहा आजादी के बाद से पूर्वी उत्तर प्रदेश की लगातार उपेक्षा की जाती रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन
अब यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने मंगलवार को सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (purvanchal expressway) का उद्घाटन किया। 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (एनएच-731) पर स्थित ग्राम चौदसराय, जिला लखनऊ से शुरू होता है और उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा से 18 किलोमीटर पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित गांव हैदरिया पर समाप्त होता है। एक्सप्रेसवे की प्रमुख विशेषता आपात स्थिति में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ करने के लिए 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS