उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने एमएलसी की सदस्यता से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव ने 'फिर किया वार'

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधान परिषद (MLC) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को विधान परिषद सभापति ने स्वीकार कर लिया है। योगी आदित्यनाथ अब 25 मार्च को दोबारा से सीएम पद की शपथ लेंगे। इसे लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी बड़ा बयान दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सितंबर 2017 में विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे। उन्होंने एमएलसी रहते हुए मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल पूरा किया। अब योगी आदित्यनाथ ने एमएलसी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे 25 मार्च को लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर बाद को शपथ ग्रहण करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, विपक्षी दलों के नेता समेत डॉक्टरों, इंजीनियरों, साहित्याकारों से लेकर साधु संतों तक सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने शपथ कार्यक्रम में शामिल होने से किया इनकार
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहने के लिए असमर्थता जताई है। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें अभी तक आमंत्रण भी नहीं मिला है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं, इस कार्यकाल में अवश्य पूरा करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS