योगी ने कहा श्रमिकों को भेजे गए प्रति परिवार 1000 रुपये, 10 लाख से अधिक लोगों को मिला लाभ

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान रोजी-रोटी संकट के मार को झेल रहे श्रमिकों की मदद के लिए योगी सरकार द्वारा आपदा राहत सहायता योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सीएम योगी ने दावा किया है कि अब तक 10,48,166 मजूदरों को मदद मिल चुका है।
इन सभी श्रमिकों के खातों में 1000-1000 रुपये प्रति महीने ट्रांसफर किए जा रहे हैं। यह सिलसिला अप्रैल से जारी है। इन 10,48,166 श्रमिकों के खातों में कुल 104 करोड़ रुपये भेज गए हैं। मजदूरों की मदद करने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
Lucknow: Uttar Pradesh government transfers Rs 1000, under Direct Benefit Transfer, in the accounts of migrant labourers. The amount has been transferred to the account of 10,48,166 beneficiaries so far. pic.twitter.com/5O8uQGt5yK
— ANI UP (@ANINewsUP) June 13, 2020
इसका कारण है कि सभी मजदूरों के कामकाज ठप हो जाने के चलते लोगों के सामने संकट पैदा हो गई। इसलिए संकट के बीच मजदूरों को यह सहायता मिलना जरूरी है। उधर, योगी सरकार ने शुक्रवार को आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते मजदूरी करने वाले बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए बाल श्रमिक विद्या धन की शुरुआत की।
इस योजना के तहत अब सरकार श्रमिक बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी। इसके तहत हर बच्चों को प्रत्येक महीने 1000 से 1200 रुपए देगी। इस योजना के तहत फिलहाल 2000 बच्चों को चयन किया गया। बच्चों की मदद के साथ परिवार वालों को भी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS