योगी ने कहा श्रमिकों को भेजे गए प्रति परिवार 1000 रुपये, 10 लाख से अधिक लोगों को मिला लाभ

योगी ने कहा श्रमिकों को भेजे गए प्रति परिवार 1000 रुपये, 10 लाख से अधिक लोगों को मिला लाभ
X
योगी सरकार ने कहा कि इस बार भी श्रमिकों को प्रति परिवार 1000 रुपये भेजे गए हैं। यह सिलसिला अप्रैल से जारी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान रोजी-रोटी संकट के मार को झेल रहे श्रमिकों की मदद के लिए योगी सरकार द्वारा आपदा राहत सहायता योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सीएम योगी ने दावा किया है कि अब तक 10,48,166 मजूदरों को मदद मिल चुका है।

इन सभी श्रमिकों के खातों में 1000-1000 रुपये प्रति महीने ट्रांसफर किए जा रहे हैं। यह सिलसिला अप्रैल से जारी है। इन 10,48,166 श्रमिकों के खातों में कुल 104 करोड़ रुपये भेज गए हैं। मजदूरों की मदद करने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

इसका कारण है कि सभी मजदूरों के कामकाज ठप हो जाने के चलते लोगों के सामने संकट पैदा हो गई। इसलिए संकट के बीच मजदूरों को यह सहायता मिलना जरूरी है। उधर, योगी सरकार ने शुक्रवार को आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते मजदूरी करने वाले बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए बाल श्रमिक विद्या धन की शुरुआत की।

Also Read-यूपी में पिछले 24 घंटे में 536 नए केस, आधे से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना मात, ट्रूनेट मशीनों की हुई शुरुआत

इस योजना के तहत अब सरकार श्रमिक बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी। इसके तहत हर बच्चों को प्रत्येक महीने 1000 से 1200 रुपए देगी। इस योजना के तहत फिलहाल 2000 बच्चों को चयन किया गया। बच्चों की मदद के साथ परिवार वालों को भी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।


Tags

Next Story