योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए तैनात पांच जवान कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए तैनात पांच जवान कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
X
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए तैनात पांच जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए तैनात पांच जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।सीएम योगी दो दिन के वाराणसी दौरे पर गए थे। सुरक्षा के लिए किए गए कोरोना टेस्ट में पांच जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है।

कोरोना मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही का जायजा लेने पहुंचे थे

सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही का जायजा लेने के लिए वाराणसी रवाना हुए थे। सीएम योगी के आने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने कोरोना जांच शिविर लगाया था ताकि सीएम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इस दौरान सीएम योगी के सुरक्षा में लगे जवानों के कोरोना टेस्ट किए गए। इसमें पांच जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

मचा हड़कंप

सीएम के आने के सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने दो कोरोना जांच शिविर लगाए थे। इसमें से एक पुलिस लाइन के पास था और दूसरा बीएचयू के हैलीपैड के पास। बीएचयू वाले कैंप में किसी भी सुरक्षा जवानों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन पुलिस लाइन वाले कैंप में पांच जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्हें जल्दी से वहां से हटाया गया।

Tags

Next Story