कानपूर हत्याकांड के बाद एक्शन में योगी सरकार, किए 15 IPS अफसरों के तबादले

उत्तरप्रदेश में आए दिन हिंसक वारदातों पर योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार ने आज शाम उत्तरप्रदेश के 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।
एसएसपी दिनेश कुमार पर भी गिरी गाज
कानपुर में संजीत यादव के अपहरण और मर्डर के मामले में कानपुर एसएसपी पर भी योगी सरकार ने एक्शन लिया है। उन्होंने कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार को उनके पद से हटाकर झांसी भेज दिया है। वहीं उनकी जगह पर डॉ प्रितिन्दर सिंह को कानपुर की जिम्मेदारी दे दी गई है। वो पहले अलीगढ़ में कार्यरत थे।
इन पुलिसवालों का हुआ तबादला
1. चित्रकूट के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रदीप कुमार को अयोध्या की जिम्मेदारी
2. सत्य नारायण को चित्रकूट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी
3.बस्ती पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार को पीएसी मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी
4. लखनऊ यातायात महानिरीक्षक दीपक रतन को अलीगढ़ की जिम्मेदारी
5. कोनॉमिक ऑफेंस विंग के एसपी सत्येंद्र कुमार को खीरी के एसपी की जिम्मेदारी
6. एसडीआरएफ लखनऊ में सेना नायक की पद पर तैनात यशवीर सिंह को जालौन एसपी की जिम्मेदारी
7. लखनऊ के पुलिस आयुक्त दिनेश सिंह को अमेठी के पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी
8. झांसी के एसएसपी प्रदीक कुमार को इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में वाराणसी एसपी के पद की जिम्मेदारी
9. जालौन एसपी सतीश कुमार को एसडीआरएफ, लखनऊ में सेनानायक की जिम्मेदारी
10. अमेठी की वर्तमान एसपी ख्याती गर्ग को पुलिस आयुक्त, लखनऊ की जिम्मेदारी
11. अयोध्या एसएसपी आशीष तिवारी को पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी की जिम्मेदारी
12. खीरी पुलिस कप्तान पूनम को 15वीं पीएसी, आगरा में सेनानायक की जिम्मेदारी
13. पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय लखनऊ अनिल राय को पुलिस महानिरीक्षक, बस्ती की जिम्मेदारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS