योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे CM पद की शपथ, मंत्रिमंडल में इन विधायकों का मंत्री बनना तय!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण का दिन और समय तय हो गया है। चर्चा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ 21 नहीं बल्कि 25 मार्च की शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दूसरी बार सीएम पद की शपथ (Yogi Adityanath Cm Oath) लेंगे। उनके साथ ही डिप्टी सीएम और मंत्रीमंडल में शामिल कई और विधायक व नेताओं को भी शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए पार्टी ने लिस्ट लगभग फाइनल कर ली है।
केशव प्रसाद मौर्य फिर से बन सकते हैं डिप्टी सीएम
जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल (Cabinet Minister's List) विस्तार से पहले डिप्टी सीएम की बात करें तो इसमें केशव प्रसाद मौर्य का नाम शामिल हैं। वह हारने के बावजूद भी पार्टी में अपनी एक अहम पद रखने की वजह से डिप्टी पद के दावेदार हैं। वहीं इस बार दिनेश शर्मा की जगह किसी दूसरे वरिष्ठ नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।
मंत्रिमंडल में आगे चल रहा है इन विधायकों का नाम
योगी के मंत्रिमंडल की बात करें तो इसमें कई नये चेहरे शामिल होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ पुराने मंत्रियों को भी मंडल में जगह दी जाएगी। नये की बात करें तो योगी के मंत्रिमंडल में इस बार पूर्व आईपीएस असीम अरुण सबसे अधिक वोटों से जीत कर रिकॉर्ड बनाने वाले सुनिल शर्मा, नोएडा विधानसभा से विधायक पंकज सिंह, पूर्व आईपीएस राजेश्वर सिंह और पीएम के करीबियों में से एक पूर्व आईपीएस एके शर्मा का मंत्री बनना लगभग तय है। योगी के मंत्रिमंडल में सहयोगी दलों के नेताओं को भी शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के विधायकों को भी जगह दी जाएगी। इनमें अनिल राजभर, रामपाल वर्मा, कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह का नाम लगभग फाइनल है।
रिपीट हो सकता है मंत्री पद
वहीं योगी के मंत्रिमंडल में कुछ नेता ऐसे भी शामिल हैं। जिन्हें एक बार फिर से मंत्री बनाया जाएगा। इनमें आशुतोष टंडन, सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सूर्य प्रताप शाही और राम पाल वर्मा के नाम लगभग फाइनल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS