Yogi government 4 years : यूपी में आज चुनाव हो तो भी योगी सरकार की दमदार वापसी के आसार, जानिये क्या है कारण

केंद्र के तीनों कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बावजूद उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। अगर यूपी में आज ही चुनाव हो जाएं तो भी योगी सरकार ही सत्ता में आएगी। ऐसा हम नहीं, बल्कि वो तमाम सर्वे कह रहे हैं, जो कि योगी सरकार के चार साल पूरा होने पर किए गए हैं। खास बात है कि इन सर्वों में जनता ने न केवल सीएम योगी को उनके कार्यों के लिए सराहा है, बल्कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे काबिल नेता भी माना है। वहीं विपक्ष की बात करें तो इन नेताओं को अभी और मेहनत करने की जरूरत है।
एबीपी-सी वोटर सर्वे के मुताबिक पिछले चार सालों में योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रोजगार के क्षेत्र में रही है। 28 फीसद लोगों ने नौकरी को, 12 फीसद लोगों ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है। 16 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो कि अपराध नियंत्रण को सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं, जबकि इतने ही प्रतिशत लोगों ने राम मंदिर को योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है।
अभी चुनाव हुए तो कितनी सीट मिलेगी
सर्वे के मुताबिक अगर यूपी में आज ही विधानसभा चुनाव करा दिए जाएं तो भाजपा को 41 फीसदी, समाजवादी पार्टी को 24 फीसदी और बीएसपी को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं। किसान आंदोलन को लेकर यूपी में सबसे ज्यादा मुखर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हैं। इसके बावजूद कांग्रेस को यूपी में अभी चुनाव होने पर महज 6 फीसद वोट मिल सकते हैं। अगर सीटों के हिसाब से देखा जाए तो सर्वे बताता है कि अभी चुनाव होने पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 284-294, समाजवादी पार्टी को 54-64, बीएसपी को 33-43, कांग्रेस को 1-7 और अन्य को 10-16 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे में यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 15,747 लोगों से राय जानी गई थी।
योगी को बताया पीएम पद के लिए सबसे काबिल
आईएएनएस सी-वोटर ट्रैकर के मुताबिक सर्वे में शामिल 49.5 फीसद लोगों का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के बाद सीएम योगी ही प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे काबिल हैं। सर्वेक्षण में खुद को बीएसपी समर्थक बताने वाले 42.9 फीसदी लोगों ने, 21.7 फीसदी एसपी समर्थकों और 24.4 फीसदी कांग्रेसियों ने भी पीएम पद के लिए योगी आदित्यनाथ को पहली पसंद बताया। वहीं बीजेपी समर्थक बताने वाले 63.5 फीसद लोगों ने पीएम पद के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम का समर्थन किया। हालांकि सर्वेक्षण में एक बात यह भी सामने आई कि लोगों को योगी सरकार के चुनावी वादों से जितनी उम्मीदें थी, वो सभी पूरी नहीं हुई, लेकिन लव जिहाद, भ्रष्टाचार पर नकेल, नौकरियों के नए अवसर खोलने, अपराध पर नियंत्रण समेत तमाम मुद्दे हैं, जिससे जनता में योगी सरकार की लोकप्रियता अभी भी कायम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS