यूपी: अब शोले की वीरू जैसी घटनाओं पर लगेगी रोक, योगी सरकार ने दिया ये आदेश

यूपी: अब शोले की वीरू जैसी घटनाओं पर लगेगी रोक, योगी सरकार ने दिया ये आदेश
X
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने फैसला लेते हुए कहा कि शहरों के सभी पानी टंकियों की सीढ़ियों पर ताला लगा दिया जाए। साथ ही जो पानी टंकी इस्तेमाल में नहीं है, उसके सीढियों को तोड़ दिया जाए।

उत्तर प्रदेश में पानी की टंकी पर चढ़कर सीन क्रिएट करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए योगी सरकार ने एक सख्त फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया कि प्रदेश के शहरों में स्थापित सभी पानी टंकियों की सीढ़ियों को लॉक कर दिया जाए।

साथ ही जो पानी टंकी इस्तेमाल में नहीं है, उसके सीढियों को तोड़ दिया जाए। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया, जब हाल ही में एक वकील अपने पूरे परिवार के साथ एक पानी की टंकी पर चढ़ गए और धमकी दी कि मांग पूरी न होने पर वे अपने पूरे परिवार के साथ सुसाइड कर लेगा।

इसी तरह शाहजहांपुर में 5 किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। प्रदेश में ऐसे हरकत को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।

60 घंटों तक चला था टंकी सीन

दरअसल, इसी हफ्ते एक वकील और उसके परिवार प्रयागराज में एक पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जो 60 घंटों तक टंकी पर ही चढा रहा। वकील विजय प्रताप की मांग थी की कि उन पर लगाए गए झूठे आरोपों की सीबीआई जांच हो।

इस दौरान उन्होंने धमकी दी की अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे अपने परिवार के साथ पेट्रोल डालकर आग लगा लेगा। हालांकि एडीएम ए.के. कनौजिया की बात मानकर नीचे उतर आया। वहीं, पिछले सफ्ताह शाहजहांपुर में 5 किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए।

इनका कहना था कि वे खरीदी केंद्र पर अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं। ऐसे घटनाओं को देखते हुए एक अधिकारी ने कहा कि शोले की ये वीरू जैसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। पानी की टंकियां पर चढ़कर धमकी देना प्रशासन को उनकी मांग को मानने के लिए मजबूर करती हैं। इसलिए ऐसी घटनाएं रोक लगनी चाहिए।

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारी भेजा लेटर

योगी सरकार के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने इस संबंध में सभी जिला मजिस्ट्रेटों को पत्र भेजा है। इस लेटर में कहा गया कि पानी की टंकियों की सीढ़ियों को बंद कर दिया जाए। साथ ही जो टंकी इस्तेमाल में नहीं है, उसके सीढ़ियों को तोड़ दिया जाए।

सचिव ने कहा कि इस कार्रवाई के बाद सभी जिलाधिकारी अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।

Tags

Next Story