योगी सरकार की नई गाइडलाइंस, अब शादी समारोह में 100 लोग ही होंगे शामिल, नहीं बजेगा बैंड और डीजे

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। गाइडलाइंस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में होने वाले शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में पहले जैसा लोगों को शामिल करने का फैसला लिया है। यानी किसी भी समारोह में अब केवल 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा शादी समारोह में बैंड और डीजे पर रोक रहेगी। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया कि अगर किसी मैरिज हाउस में एक साथ 100 लोगों की बैठने की क्षमता है तो आयोजित होने वाले किसी भी समारोह में केवल 50 लोग ही शामिल होंगे। वहीं, शादी में बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति की एंट्री पर रोक रहेगी।
हालांकि इस बीच सरकार ने लोगों को एक छूट दी है कि अब शादी करवाने के लिए जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी। लेकिन अपने इलाके के थाने में शादी समारोह की जानकारी देनी पड़ेगी। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर कोई भी व्यक्ति कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई होगी।
उधर, दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के चलते नोएडा-ग़ाज़ियाबाद में होने वाले शादी समारोह में सीमित संख्या के नए नियम पहले से ही लागू कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्य सचिव ने महत्वपूर्ण जिलों में समीक्षा बैठक की। इसके बाद सख्ती से लागू करने का फैसला लिया गया।
बता दें कि योगी सरकार ने 15 अक्टूबर को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शादी और अन्य समारोहों में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी। इस बीच फिर से कोरोना की रफ्तार पकड़ते देख समारोह में शामिल होने वालों की संख्या को कम कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS