योगी सरकार ने सभी पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन, अब तक हुई कारवाई का जारी किया डिटेल

उत्तर प्रदेश में महिला अपराधों के खिलाफ कार्रवाई और महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की। इस योजना के तहत योगी सरकार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी 1535 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क का आज शुभारंभ किया।
इस बैठक में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एसएसपी, तमाम जिला अधिकारी ने हिस्सा लिया। वहीं, योगी ने सभी जिलों के कमिश्नर, एसपी, डीएम, तमाम विधायक समेत महिला संगठन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath attends inauguration of Mahila help desk in all 1535 police stations of Uttar Pradesh via video conferencing as part of #MissionShakti.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 23, 2020
"This campaign should become part of our lives & we'll continue it for next 6 months atleast," he said. pic.twitter.com/7OelC70Cwu
महिला अपराध को लेकर हुई बातचीत
इस दौरान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने मिशन शक्ति के तहत महिला अपराध के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई का पूरा विवरण पेश किया। इसके अलावा योगी ने कई जिलों के एसएसपी से महिला अपराध को लेकर हेल्प डेस्क स्थापित और इससे जुड़े कार्यों के लिए बातचीत की।
इस दौरान योगी सरकार ने कहा कि यह योजना कागजों पर ही सिमट कर न रह जाए, इसके लिए सभी जिला अधिकारी, महिला संगठन, तमाम एनजीओ को मिलकर काम करना होगा।
पिछले 6 दिन में 4,679 महिलाओं ने पुलिस को की कॉल
एसएसपी बनारस अमित पाठक ने सीएम योगी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि उन्होंने शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापित कर दी है। इस योजना को चलाने के लिए थाने में लोगों को खास जानकारी दी।
वहीं, महिला शिकायत और महिलाओं की समस्याओं के संबंधित जागरूकता के लिए अन्य सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लेकर जागरूक किया जा रहा है। मिशन शक्ति के तहत पिछले 6 दिनों में 4,679 महिलाओं ने 112 को कॉल कर पुलिस की मदद ली है।
हर थाने में 15 केस की समीक्षा कर हो रही कार्रवाई
उधर, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि यहां के सभी थाना क्षेत्रों में हेल्प डेस्क स्थापित कर दी है। इसे चलाने के लिए हर जगह दो-दो महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि महिला से जुड़े अपराधों का जल्द निस्तारण हो सकें।
इसके अलावा हर थाने में 15 केस की समीक्षा कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, महिला में जागरूकता लाने के लिए एनजीओ और अन्य संगठनों के द्वारा भी किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS