यूपी में कांवड़ यात्रा पर 'सुप्रीम नोटिस' के बाद भी योगी सरकार का रूख बरकरार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- आस्था का रखा जाए ख्याल

यूपी में कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम नोटिस के बाद भी योगी सरकार का रूख बरकरार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- आस्था का रखा जाए ख्याल
X
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में कांवड़ यात्रा की अनुमति दिए जाने के योगी सरकार के फैसले पर आज स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था। इसके कुछ समय बाद ही स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की ओर से यूपी सरकार का रूख स्पष्ट किया गया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। वजह इस रिपोर्ट में पढ़िये...

यूपी में कांवड़ यात्रा की अनुमति दिए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से नोटिस जारी करने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। इसके मुताबिक योगी सरकार तय समय पर ही कांवड़ यात्रा शुरू करने की प्रतिबद्धता दोहरा रही है। केंद्र की ओर से अब क्या प्रतिक्रिया सामने आती है, अब इस पर सबकी निगाह टिकी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि कांवड़ संगठनों से बात कर कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियां हो गई हैं। हर साल की तरह इस साल भी 25 तारीख से प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू होगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोविड़ नियमों का पालन हो और लोगों की आस्था का भी ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। यह कोई नई यात्रा नहीं है। आस्था के माध्यम से कई लोग इससे जुड़े हुए हैं। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर बातचीत करेंगे। बता दें कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में कांवड़ यात्रा के लिए योगी सरकार की ओर से दी गई अनुमति पर स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया था। यमूर्ति आर एफ नरीमन की अगुवाई वाली पीठ ने यूपी सरकार के साथ ही केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 16 जुलाई को होनी है।

राहुल के बयान पर भी किया पलटवार

जयप्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल सिंह के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें भारत को सबसे असुरक्षित देश बताया गया था। जय प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के साथ समस्या यह है कि उन्होंने ठीक से पढ़ाई नहीं की है। देश पहले ही दो खुराक के साथ 38 करोड़ का टीकाकरण कर चुका है। हमारे लिए 100 करोड़ की आबादी को तुरंत टीका लगाना संभव नहीं है। हम अधिकतम टीकाकरण की दिशा में तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था कि मोदी सरकार ने विदेश व रक्षा नीति को देशीय राजनैतिक हथकंडा बनाकर हमारे देश को कमज़ोर कर दिया है। भारत इतना असुरक्षित कभी नहीं रहा।

Tags

Next Story