Night Curfew के साथ अब शादी में योगी सरकार ने मेहमानों की संख्या भी की फिक्स, जानें कितने लोगों को दे सकेंगे न्यौता

कोरोना के बाद इसके एक नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की एंट्री से सभी की धड़कने तेज हो गई है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) से लेकर तमाम गाइडलाइंस जारी (Curfew Guidelines) कर दी है। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शादी समारोह (Wedding Ceremony) में भारी भीड़ जमा न हो, इसके लिए समारोह में शामिल होने वालों की संख्या भी तय कर दी है। इससे ज्यादा संख्या होने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।
अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे इतने लोग
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण (Omicron Virus) को फैलने से रोकने के लिए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में नाईट कफ्र्यू लगा दिया है। यह कफ्र्यू रात के 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक जारी रहेगा। इसके साथ ही शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की लंबी लिस्ट को भी सीमित कर दिया है। पिछले बार कोरोना काल में जहां 50 से 100 लोगों के शामिल होने की छूट दी गई थी। वहीं अब शादी समारोह में सिर्फ 200 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। समारोह में इससे ज्यादा लोगों के शामिल होने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा सकती है। सरकार द्वारा यह कदम एक बार फिर से कोरोना के रूप में ही सामने आये एक नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने के लिए उठाये जा रहे हैं।
चुनाव पर भी लटकी तलवार
वहीं ओमिक्रॉन संक्रमण के दूसरे देशों के बाद भारत में भी तेजी से सामने आते मामलों को देखकर हाईकोर्ट से चुनाव (Uttar pradesh Assembly Election 2022) को टालने के लिए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से पक्ष मांगा है। अगर ओमिक्रॉन संक्रमण के केस बढ़ते हैं तो यूपी के अलावा देश के अन्य चार प्रदेशों में भी होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है। इस पर अभी तलवार लटकी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS