यूपी सरकार में 14 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, इस अधिकारी को हटाने पर उठ रहे कई सवाल

यूपी सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इन अफसरों में एक ऐसा अफसर भी है जिसे वेटिंग में डाल दिया गया है। यूपी सरकार के द्वारा इस अफसर को हटाने के बाद से ही योगी सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
शिक्षक भर्ती घोटाले का किया था खुलासा
यूपी सरकार ने जिन 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया, उनमें से एक हैं प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज। योगी सरकार ने उन्हें हटाकर उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को नया एसएसपी नियुक्त किया है। जानकारी के अनुसार, सत्यार्थ पंकज ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में घोटाले पर कार्रवाई की थी। ऐसे अफसर को उनके पद से हटाकर वेटिंग में डाल देने से योगी सरकार पर कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
कैसे किया था खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज के पूर्व एसएसपी सत्यार्थ पंकज ने एक शिकायत के जरिए इतने बड़े खुलासे का पर्दाफाश किया था। इसके बाद कई लोगों को इस केस में गिरफ्तार भी किया गया था। उनकी इस कार्रवाई से कुछ लोग काफी नाराज थे। अब उनको उनके पद से हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है।
इन अफसरों का हुआ तबादला
1. आरपी सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ से एसपी सीतापुर
2. एलआर कुमार को एसपी सीतापुर से डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ
3. विक्रांत वीर को एसपी उन्नाव से एसपी हाथरस
4. गौरव बंसवाल को एसपी हाथरस से एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय
5. रोहन पी कनय को एसपी साइबर क्राइम लखनऊ से एसपी उन्नाव
6. जय प्रकाश को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ से एसपी पीलीभीत
7. अजय कुमार सिंह को एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से एसपी बागपत
8. प्रताप गोपेंद्र यादव को एसपी बागपत से एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ
9. अनंत देव को एसएसपी-डीआईजी कानपुर से डीआईजी एसटीएफ
10. दिनेश कुमार को एसएसपी सहारनपुर से एसएसपी कानपुर
11. एस. चनप्पा को एसपी शाहजहांपुर से एसएसपी सहारनपुर
12. एस. आनंद को एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय से एसपी शाहजहांपुर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS