Diwali Gift: दिवाली से पहले योगी सरकार का आंगनबाड़ी लाभार्थियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा दूध पाउडर और घी

Diwali Gift: दिवाली से पहले योगी सरकार का आंगनबाड़ी लाभार्थियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा दूध पाउडर और घी
X
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के आंगनबाड़ी लाभार्थियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के आंगनबाड़ी लाभार्थियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीवि‍का मिशन के तहत यह सुविधा दी जाएगी। कोटेदार के बजाए स्‍वयं सहायता समूह की महिलाएं आंगनबाड़ी तक पुष्‍टाहार पैकेट दिए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब से उच्च गुणवत्ता का पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया करेगी। अभी तक कोटेदार के माध्यम से पुष्टाहार उपलब्ध करवाया जाता था। लेकिन अब गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बच्चियों को दूध का पाउडर, दही और घी भी दिया जाए करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं को यह पैकेट आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने का काम दिया जाएगा। जिसके बाद यह सभी पैकेट आंगनवाड़ी केंद्र पर लाभार्थियों को दिया करेंगे। इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केन्‍द्र बने हुए हैं। जिसमें 6 साल तक की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के साथ, किशोर युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति कार्यकर्ता व सहायिकाओं के माध्‍यम से की जाती है।

Tags

Next Story