योगी सरकार में मंत्री का नई बाबरी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान, मस्जिद का नाम मोहम्मद साहब पर हो

उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने नई मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहसिन रजा ने बाबर के नाम पर मस्जिद का नाम न रखने की सलाह दी है। मस्जिद के नाम नहीं रखा जाएगा। नई मस्जिद का नाम मोहम्मद साहब के नाम पर रखा जाता है।
योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को नई मस्जिद के नाम को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि नई मस्जिद का नाम मस्जिद ए मोहम्मदी नाम रखा जाए।
अयोध्या के धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ जमीन पर नई मस्जिद को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड अंतिम फैसला करेगा। मोहसिन रजा ने कहा कि देश में बाबर के नाम पर अब कोई भी चीज स्वीकार नहीं की जाएगी। मस्जिद हो चाहे किसी चीज का नाम हो बाबर के काम अच्छे नहीं थे।
उन्होंने आगे कहा कि बाबर के नाम पर मुसलमानों के सभी फिरके भी एकमत नहीं होंगे और हम भी तो स्वीकार नहीं करेंगे। मोहसिन रजा ने राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया। तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब को मुसलमानों में महापुरुष बताया हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए पैगंबर मोहम्मद साहब मोहम्मद साहब है तो इसका नाम मस्जिद ए मोहम्मदी रखा जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद धनीपुर गांव में योगी सरकार ने 5 एकड़ जमीन दी है। मस्जिद बनवाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड समेत कई बोर्ड कह रहे हैं कि यहां पर मस्जिद का निर्माण ना किया। जबकि अस्पताल यहां पर बनाया जाए
लेकिन अभी तक समय वह बोर्ड की तरफ से कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में हो सकता है कि यहां पर मस्जिद, स्कूल, कॉलेज औरअस्पताल खोला जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS