योगी सरकार ने कोरोना पर कहा, इंसेफेलाइटिस की भी वैक्सीन नहीं बनी लेकिन जागरूकता से स्थिति बदली

योगी सरकार ने कोरोना पर कहा, इंसेफेलाइटिस की भी वैक्सीन नहीं बनी लेकिन जागरूकता से स्थिति बदली
X
योगी सरकार ने आज कोरोना के बारे में एक महत्वपूर्ण चर्चा की है। योगी ने कहा कि जिस तरह हमने इंसेफेलाइटिस की लड़ाई लड़ी है, उसी तरह कोरोना की भी लड़ाई आसानी से जीती जा सकती है।

कोरोना वायरस को लेकर रविवार को योगी सरकार ने एक अहम चर्चा की। दरअसल, रविवार को योगी सरकार ने अपने शहर गोरखपुर पहुंचे हैं। जहां उन्होंनें जनता को संबोधित करते हुए कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान की बात की।

उन्होंने कहा कि देश में जब तक कोरोना का दवा उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक जागरूकता के आधार पर कोरोना जैसी लड़ाई से जंग जीती जा सकती है। देश के आंकड़े को गिनाते हुए कहा कि अभी तक कुल 28 लाख मरीज कोरोना संक्रमित हुए हैं।

इसमें से अब तक 21 लाख संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अभी केवल सात लाख एक्टिव केस हैं। वहीं, अन्य देशों में भारत से भी ज्यादा कोरोना केस हैं। अमेरिका में 58 लाख पॉजिटिव केस हैं। यहां रिकवरी रेट भी कम है।

जबकि अन्य देशों की अपेक्षा भारत में रिकवरी रेट काफी सही है। इसका कारण है कि जागरूकता अभियान। सीएम ने आगे कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस की वैक्सीन बनी। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की वैक्सीन नहीं बनी।

बावजूद इस समय की स्थिति में बदलाव आया है। इसका भी एक ही कारण है जागरूकता अभियान। इंसेफेलाइटिस की लड़ाई देश की लड़ाई है। इसकी भी चर्चा होनी चाहिए।सीएम योगी ने दावा किया कि जमीनी स्तर पर काम करने के कारण होने वाली मौतों में चार साल के भीतर 90 से 95 प्रतिशत की कमी आई है।

उन्होंने कहा कि संचारी रोगों को भी नियंत्रित किया गया है। स्वच्छता और स्वच्छता को प्रमुखता से लागू किया गया। हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी सफल होंगे।

Tags

Next Story