योगी सरकार का नए निर्देश, 11 जिलों में भेजे जाएंगे मेडिकल टीम के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का बढ़ता दर योगी सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। शुक्रवार को हुई बैठक में योगी सरकार ने नया निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि राज्य के 11 जिलों में मेडिकल टीम के साथ वरिष्ठ और अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों को भेजा जाएगा।
ये सभी अनुभवी अधिकारी उच्च स्तर पर मेडिकल टीम के कार्यों का मार्गदर्शन करेंगे। 11 जिलों में आगरा, मेरठ, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, झांसी और बस्ती शामिल हैं।
इन सभी जिलों में तैनात उच्च विशेषज्ञ कैम्प करते हुए जिला प्रशासन के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। इसके अलावा सभी जिलों में केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा जारी लोक कल्याण योजना के लिए लोगों को उजागर करेंगे।
वहीं, जिला स्तर और प्रखंडों में विकास और निर्माण से जुड़ी योजनाओं को लेकर जिलाधिकारियों के साथ लगातार जायाजा लिया जाएगा। सभी निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिया जाए।
Also Read-आजमगढ़ दलित बस्ती हमले में 12 आरोपी गिरफ्तार, योगी ने सभी पर NSA लगाने के दिए निर्देश
सभी जिलाधिकारी अपने जनपद के कोविड एवं गैर कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए लगातार जांच-पड़ताल की जाए। यदि किसी मरीज को इलाज कराने में कोई समस्या हो रही है, तो उसके पीछे का कारण पता लगाए।
अगर कोई बेसहारा व्यक्ति मर जाता है, तो उसके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी लें। इसके लिए, राज्य सरकार द्वारा जारी 5,000 राशि के जरिए पूरी विधि के साथ अंतिम संस्कार करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS