गाजियाबाद में वकील ने संदिग्ध हालात में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस वजह तलाशने में जुटी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में आज एक घर के भीतर एक युवक का शव बेड पर मिला। हाथ में पिस्टल थी, जबकि सिर पर गोली लगने का निशान मिला। शव को देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) तो नहीं मिला है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या (Suicide Case) का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वो पेशे से वकील था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके बाद आगे की जांच की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कविनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजनगर के सेक्टर-23 में रहने वाले वकील आशीष त्यागी का पूरा परिवार शनिवार को अपने गांव गया था। आज सुबह जब परिवार लौटा तो उन्होंने दरवाजा खटखटकाने का प्रयास किया। जब काफी आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।
परिजनों ने किसी तरह खिड़की पर लगी जाली को तोड़ा और जब भीतर पहुंचे तो उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। बेड पर आशीष त्यागी का शव पड़ा था। आशीष त्यागी की लाइसेंसी पिस्टल भी वहीं थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया।
जांच अधिकारी ने बताया कि घर पूरी तरह से बंद था, लिहाजा बाहर से आकर हत्या करने की गुंजाइश नहीं है। प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। कविनगर सीओ अवनीश कुमार ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हम पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि सुसाइड के पीछे की वजह क्या रही होगी। अगर कोई इसके पीछे जिम्मेदार पाया जाता है तो उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS