Video: पत्नी को मायके से बुलाने के लिए युवक करने लगा अनोखी पूजा, सिर चकरा देगी यह खबर

Video: पत्नी को मायके से बुलाने के लिए युवक करने लगा अनोखी पूजा, सिर चकरा देगी यह खबर
X
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से बड़ा ही विचित्र मामला सामने आ रहा है। एक युवक की पत्नी छह माह पहले अपने मायके रुठ कर चली गई। इस दौरान उसे बुलाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पत्नी लगातार आने से इनकार करती रही।

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले से बड़ा ही विचित्र मामला सामने आ रहा है। एक युवक की पत्नी छह माह पहले अपने मायके रुठ कर चली गई। इस दौरान उसे बुलाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पत्नी लगातार आने से इनकार करती रही। युवक ने पत्नी को बुलाने के लिए शिव की पूजा करनी शुरू कर दी। मंदिर के पुजारी का कहना है कि वह रोज आकर मंदिर(Temple) में शिव की पूजा करता और फिर उसी शिवलिंग पर कुदाल से प्रहार करता था। इस अनोखी पूजा को देखकर सब हैरान है।

यह चौंकाने वाला मामला गोरखपुर के खजनी नगर पंचायत के उनवल का है। वार्ड-3 टेकवार झारखंडी में शिव भगवान (Shiv Bhagwan) का मंदिर है। इस मंदिर की काफी महत्वता है। साथ ही दूर—दूर से लोग पूजा अर्चना करने के लिए आते है। मंदिर के पुजारी जोखूराम ने बताया कि साफ—सफाई एवं पूजा-अर्चना के दौरान शिवलिंग पर चोट के निशान मिले। जिसके बाद शिवलिंग (Shivling) की कड़ी चौकी की जाने लगी। मंगलवार को वह शख्स मंदिर में पहुंचा और पहले उसने पूजा की। उसके बाद कुदाल से प्रहार करने लगा।

पुजारी जोखूराम ने बताया कि युवक हर रविवार और मंगलवार को पूजा करने के लिए आता था। रविवार को वह मंदिर पहुंचा। उसने पहले शिव भगवान की पूजा अर्चना की। अगरबत्ती लगाने के बाद बैग से कुदाल निकालकर शिवलिंग पर प्रहार करने लगा। तभी उसे धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। उनवल चौकी प्रभारी ब्बलू कुमार ने बताया कि गणेश को पब्लिक ने पकड़ा था। उसे समझा-बुझाकर परिवार को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि 2016 में गणेश की शादी हुई थी। लेकिन उसकी पत्नी घरेलू कलह की वजह से 6 माह से मायके से नहीं आ रही है।

Tags

Next Story