अमरोहा में पत्नी को मायके से बुलाने के लिए टावर पर चढ़ा युवक, बोला- पुलिस उसे जल्दी लेकर आए वरना... फिर यह जुगत लगाकर नीचे उतारा

अमरोहा में पत्नी को मायके से बुलाने के लिए टावर पर चढ़ा युवक, बोला- पुलिस उसे जल्दी लेकर आए वरना... फिर यह जुगत लगाकर नीचे उतारा
X
युवक धमकी देने लगा कि अगर पुलिस ने उसकी पत्नी को वापस नहीं बुलाया तो वो नीचे कूद जाएगा। पुलिस ने फिर अनोखी जुगत लड़ाकर उसे नीचे उतार लिया।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवक शराब के नशे में धुत होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसके बाद चेतावनी देने लगा कि अगर पुलिस को नहीं बुलाया तो वह नीचे कूद जाएगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने अनर्गल आरोप लगाने शुरू कर दिए। वो चेतावनी देने लगा कि अगर पुलिस उसकी पत्नी को वापस लेकर नहीं आई तो नीचे कूद जाएगा। पुलिस करीब तीन घंटे तक उससे जूझती रही और बड़ी मुश्किल से नीचे उतारने में सफल हो पाई। युवक अब थाने में हैं, जहां उसके बारे में अजीब ही खुलासा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जब युवक की पत्नी को फोन लगाया तो पता चला कि उसने खुद ही अपनी पत्नी को पीटकर घर से निकाला है। युवती ने बताया कि उसका मायका दिल्ली में है। पति को शराब पीने की लत है। वो शराब के नशे में आए दिन उससे मारपीट करता है।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। संबंधित पुलिस युवक के परिजनों से बात कर रही है ताकि उसकी सही से देखभाल हो सके। वहीं युवक लगातार मांग कर रहा है कि उसकी पत्नी को वापस बुलाया जाए। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि युवक के परिजनों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। युवक की मानसिक स्थिति सही होने पर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story