गोरखपुर में दूल्हे ने पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या, वजह जानकर दुल्हन पक्ष सकते में

गोरखपुर में दूल्हे ने पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या, वजह जानकर दुल्हन पक्ष सकते में
X
यह मामला गोरखपुर के दीवा गांव की है। यहां सुभाष चौहान के बेटे इंदल चौहान की बारात खजनी के उनवल जानी थी। बारात जाने से पहले बाप-बेटे ने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर 32 वर्षीय शख्स की हत्या कर दी। पुलिस ने कुल नौ आरोपियों को अरेस्ट किया है। नीचे जानिये पूरा मामला...

अगर किसी शख्स की शादी हो तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वो अपनी आने वाली जिंदगी के सपने संजोता है। अगर कोई शख्स शादी से ठीक पहले हत्या कर दे तो सब सकते में आ जाएंगे। खास बात है कि हत्या अकेले दूल्हे ने ही नहीं की, बल्कि उसके पिता समेत नौ आरोपी हैं। पुलिस ने मंडप से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात के पीछे की जो वजह बताई है, उसे जानकर दुल्हन पक्ष सकते में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला गोरखपुर के दीवा गांव की है। यहां सुभाष चौहान के बेटे इंदल चौहान का एक सप्ताह पहले तिलक हुआ था। तिलक कार्यक्रम में गांव का ही रहने वाला 32 वर्षीय संगम भी शामिल हुआ था। बताया जा रहा है कि खाना खाने के दौरान हाथ धोते समय पानी दूल्हे के मामा पर पड़ गया। इस पर दूल्हे के मामा और उसके बेटों ने संगम की पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने उन्हें शांत कराया।

पुलिस का कहना है कि बुधवार की शाम को इंदल चौहान की बारात खजनी के उनवल जा रही थी। इस दौरान दुल्हे इंदल चौहान और उसके पिता समेत अन्य लोगों ने संगम को घेर लिया और फिर से पीटना शुरू कर दिया। उसे बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी दुल्हा बारात लेकर उनवल के लिए रवाना हो गया। उधर, परिजनों ने गंभीर रूप से घायल संगम को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी मिलने के बाद उनवल पहुंचकर आरोपी दुल्हे इंदल, उसके पिता सुभाष चौहान समेत नौ आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस के पहुंचने से दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने वारदात के पीछे की वजह बताई तो दुल्हन पक्ष समेत तमाम ग्रामीण भी हैरान रह गए। दुल्हन भी मंडप से उठ गई। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। उधर, संगम की दादी कौशल्या देवी का कहना है कि उसके पोते संगम की पत्नी गर्भवती है। उसकी 25 मई को ही शादी हुई थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिन्होंने एक बच्चे के दुनिया में आने से पहले ही उसका पिता छीन लिया है।

Tags

Next Story