बुलंदशहर में युवक ने छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला, प्रयागराज में महिला टीचर ने की छात्र से बर्बरता

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुलंदशहर (Bulandshahr) के अनूपशहर (Anupshahr) में गुस्सैल भाई ने अपने ही छोटे भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट (Beaten To Death) उतार दिया तो वहीं प्रयागराज (Prayagraj) में एक महिला टीचर को इतना गुस्सा आया कि उसने मासूम छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा, जिससे उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। आरोप है कि टीचर ने छात्र के मुंह में डंडा भी डाला, जिससे उसे अंदरूनी चोटें लगी हैं। पुलिस (Police) ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनूपशहर क्षेत्र के गांव बीरपुर में शनिवार की देर रात अर्जुन पुत्र वीर सिंह का अपने 20 वर्षीय भाई विकास के साथ झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि अर्जुन नशे में धुत था। वो विकास को बुरी तरह पीटता रहा, लेकिन अधमरा करने के बावजूद उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। लगातार पिटाई से विकास की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, शनिवार को ही प्रयागराज में एक टीचर का गुस्सा मासूम पर भारी पड़ गया। यहां प्रयागराज के उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ओनौर में दूसरी कक्षा के छात्र अंकित को बुरी तरह पीटा गया। आरोप स्कूल की सहायक अध्यापिका रोशनी मिश्रा पर है। अंकित के पिता अनिल ने बताया कि टीचर रोशनी ने उनके बेटे से पहाड़ा सुनाने को कहा था। जब नहीं सुना पाया तो पहले उसे थप्पड़ मारे और बाद में उसके मुंह में डंडा डाल दिया। अनिल ने बताया कि जब बेटा घर आया तो रोने लगा। उसे अस्पताल लेकर गए तो पता चला कि उसे अंदरूनी चोटें लगी हैं। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, प्रयागराज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले का संज्ञान लेकर आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS