कासगंज में युवक की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका के परिजनों पर लगा आरोप, लड़की ने भी दी जान देने की कोशिश

कासगंज में युवक की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका के परिजनों पर लगा आरोप, लड़की ने भी दी जान देने की कोशिश
X
सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला सुरजी निवासी सुशील का गांव की ही रहने वाली युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुशील का शव आज उसके ही खेतों से बरामद हुआ।

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के कुछ समय बाद ही गांव की रहने वाली एक लड़की ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि जिस युवक का शव मिला है, वो इसी लड़की के साथ प्रेम संबंध में था। शक जताया जा रहा है कि युवती के परिजनों ने ही युवक की हत्या की है। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला सुरजी निवासी सुशील का गांव की ही रहने वाली युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजनों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने दोनों को दूर रहने की धमकी दी। इसके बाद भी दोनों मिलते रहे। उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी पूरे गांव को थी।

आरोप है कि रविवार शाम को सुशील अपने खेत पर गया था। सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो सुशील का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। सुशील की हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। इस दौरान पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि गांव की ही युवती ने भी घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को शक है कि युवती के परिजनों में से कोई इस हत्या में शामिल है। शुरुआती जांच में शक की सूई युवती के भाई पर घूम रही है। संबंधित पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और युवती के बयानों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story