बरेली में मामूली बात पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, अमरोहा में युवक ने किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के बरेली में होटल मालिक ने एक युवक और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंट थाना क्षेत्र के गांव चनहेटा निवासी बबलू ने बताया कि उसके भाई सनी का 26 जून को जन्मदिन था। उन्होंने जन्मदिन पार्टी रखी थी। इसके लिए कैंट क्षेत्र में स्थित एक होटल पर रोटियों के लिए आर्डर दिया था। बबलू ने बताया कि सनी के साथ वह होटल पर रोटी लेने के लिए गया। होटल मालिक ने बताया कि अभी रोटियां नहीं बनी हैं। इस पर उन्होंने कहा कि देरी हो गई तो वो अभद्रता करने लगा। इस पर कहासुनी हो गई। इसके बाद जीशान और होटल पर काम करने वाले कर्मचारियों ने उन दोनों पर हमला कर दिया। इसमें दोनों घायल हो गए। किसी ने सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान सनी को मृत घोषित कर दिया गया। सनी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर एसपी सिटी रविन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश चल रही है।
अमरोहा में मामूली बात पर सुसाइड
अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव चांदनपुर में शादी के कार्ड बांटने को लेकर हुए विवाद में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां किसान रामचंद्र सिंह के परिवार में उनके बेटे कुलवीर सिंह की शादी है। शादी के कार्ड बांटने को लेकर परिजनों का कुलवीर के भाई सतबीर से विवाद हो गया। सतबीर किसी रिश्तेदार को कार्ड बांटने की बात कर रहा है, जिसका विरोध हुआ। इससे आहत होकर सतबीर घर से बाहर निकल गया और कुछ समय बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS