कन्नौज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, कुछ दिन पहले आया था जमानत पर बाहर, परिजनों ने लगाए चौंकाने वाले आरोप

कन्नौज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, कुछ दिन पहले आया था जमानत पर बाहर, परिजनों ने लगाए चौंकाने वाले आरोप
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मानीमऊ चौकी क्षेत्र के नेरा गांव निवासी राजन (18) पुत्र राम प्रकाश का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर रस्सी में लटकता मिला। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कन्नौज के नेरा गांव में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग सामने आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मानीमऊ चौकी क्षेत्र के नेरा गांव निवासी राजन (18) पुत्र राम प्रकाश का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर रस्सी में लटकता मिला। कुछ ग्रामीण सुबह सैर के लिए निकले थे कि उन्हें शव लटकता दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे।

इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहु्ंच गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है ताकि इसे आत्महत्या दिखाई जा सके। वहीं पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि राजन का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई, पुलिस अब इसकी जांच कर रही है। जांच अधिकारी विकास राय ने बताया कि गांव के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story