Unnao Lockdown में ठेला लगाने वाले युवक की पुलिस पिटाई से मौत, भारी बवाल के बाद तीन आरोपियों पर केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्नाव के मोहल्ला भटपुरी में 17 साल का फैसल घर के बाहर सब्जी बेच रहा था। आरोप है कि इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और लॉकडाउन का हवाला देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।
उन्नाव में कोरोना लॉकडाउन के दौरान रेहड़ी लगाने वाले युवक की पुलिस द्वारा कथित पिटाई के बाद मौत के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को भरोसा दिया है कि मामले की जांच निष्पक्ष होगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में एएसपी उन्नाव शशि शेखर के हवाले से बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान रेहड़ी लगाने वाले एक युवक को पुलिस हिरासत में लिया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के चलते उसकी मौत हुई है। उनकी शिकायत पर दो आरक्षी और एक होमगार्ड को नामजद किया गया है, तीनों को निलंबित कर दिया गया है।
Unnao: Family members of a vegetable vendor who died in hospital accused police of thrashing him
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2021
"A man brought to police station for violating lockdown. After his health condition deteriorated, he was rushed to hospital where he died during treatment," said ASP Unnao (21.05) pic.twitter.com/4JxRViIhxL
यह है मामला
उन्नाव के मोहल्ला भटपुरी में 17 साल का फैसल घर के बाहर सब्जी बेच रहा था। आरोप है कि इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और लॉकडाउन लगा होने का हवाला देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पीटते हुए कोतवाली ले गए। कुछ देर बाद परिजनों को पता चला कि अस्पताल में उपचार के दौरान फैसल की मौत हो गई है।
लोगों का गुस्सा भड़का
फैसल की मौत की खबर मिलते ही भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लखनऊ हाईवे को जाम कर दिया। लोगों ने मृतक का शव बीच सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों पर गुस्सा इस कद्र हावी था कि वो कोरोना गाइडलाइंस भी भूल गए।
उत्तर प्रदेश: उन्नाव में एक सब्ज़ी विक्रेता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने लॉकडाउन में सब्ज़ी बेचने के लिए विक्रेता की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। (21.5.21) pic.twitter.com/wxZgUItyiB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2021
पुलिस ने उन्हें कोरोना की चपेट में आने का डर दिखाने के बाद यह भरोसा दिलाते हुए घर लौट जाने की अपील की कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। बावजूद इसके लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। बाद में पुलिस उन्हें इस आश्वासन पर समझाने में सफल रही कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS