Ayodhya Murder: अयोध्या के हनुमान मंदिर के चबूतरे पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी अरेस्ट

Ayodhya Murder: अयोध्या के हनुमान मंदिर के चबूतरे पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी अरेस्ट
X
अयोध्या के हनुमान मंदिर के चबूतरे पर युवक की गला रेतकर हत्या करने के मामले से लोगों का गुस्सा उबाल पर है। पुलिस ने वारदात के चंद घंटे बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में आज सुबह हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) के चबूतरे पर युवक का खून से लथपथ शव देखकर इलाके में सनसनी मच गई। युवक का गला किसी तेजधार हथियार से रेता (Throat Slit) गया। आसपास के लोगों ने पुलिस (Police) को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का बारिकी से मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के पास 35 वर्षीय पंकज शुक्ल अपने मामा के घर रहता था। वो करीब छह माह पहले अपने मामा के घर आया था। शनिवार की रात को अचानक बिजली चला गया। परिजनों ने बताया कि पंकज शुक्ल यह कहकर हनुमान मंदिर के चबूतरे पर सोने चला गया कि जब बिजली आएगी तो लौट आएगा।

अलसुबह जब लोगों ने पंकज शुक्ल का खून से लथपथ शव देखा तो सनसनी मच गई। लोगों ने आनन-फानन ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पंकज शुक्ल का गला रेता गया था, जिससे उसकी मौत हुई।

हनुमान मंदिर के चबूतरे पर खून से लथपथ शव देखकर लोगों में गुस्सा उबाल पर आ गया। पुलिस पर दबाव था कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और चंद घंटे बाद ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

अयोध्या के एसएसपी एस पांडेय ने बताया कि पंकज शुक्ला का एक रात पहले अपने चचेरे भाई गुल्लू मिश्रा से विवाद हुआ था। पुलिस ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या का यह मामला मंदिर से संबंधित नहीं है। आरोपी गुल्लू मिश्रा को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

बलरामपुर में भी शख्स की हत्या

बलरामपुर के घुमनहवा गांव के रहने वाले दिलबहार को बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों से हमला करके घायल कर दिया। दिलबहार को बचाने आए उसके साथी इबरार और मोहम्मद कैफ पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। दिलबहार की मौत हो गई है, जबकि इबरार और मोहम्मद कैफ की हालत गंभीर बनी है। अभी तक हमले की वजह पता नहीं चल सकी है। पुलिस के मुताबिक यह हमला मंगरा कोहल चौराहा के पास खान टैंट हाउस के पास हुआ था। पुलिस ने जैद, अदनान, सुफियान, ताज और नसरुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story