UP Murder Today: बुलंदशहर में तेजधार हथियार से काटा युवक का गला, आरोपी साथ ले गए सिर

UP Murder Today: बुलंदशहर में तेजधार हथियार से काटा युवक का गला, आरोपी साथ ले गए सिर
X
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में आज सुबह एक युवक का सिर कटा शव मिला तो वहीं जौनपुर में भतीजे ने गोली मारकर अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (Bulandshahr) के खुर्जा क्षेत्र में आज सुबह एक युवक का सिर कटा शव (Beheaded Body) मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस का मानना है कि हत्यारोपी इस वजह से सिर को किसी अन्य स्थान पर फेंका होगा ताकि उसकी शिनाख्त (Identification) न हो सके। शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुर्जा क्षेत्र के गांव शहजादपुर कनैनी के जंगल स्थित खेत में आज सुबह कुछ लोग सैर के लिए पहुंचे थे तो वहां युवक का सिर कटा शव देखकर हड़कंप मच गया। उन्होंने ग्रामीणों को वारदात की सूचना दी। ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और पता लगाया कि गांव से कोई व्यक्ति गायब है या नहीं।

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपियों ने तेजधार हथियार से युवक का गला काटा होगा और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर किसी अन्य जगह फेंका होगा। मृतक की उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव की तस्वीरों को पास के पुलिस चौकी और थानों में भेजी है। साथ ही आसपास से लापता लोगों की सूची मंगाई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर मामला सुलझाया जाएगा।

भतीजे ने चाचा को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक भतीजे ने गोली मारकर अपने चाचा की हत्या कर दी। वारदात मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव में बुधवार की रात की है। मृतक का नाम 45 वर्षीय अतुल सिंह बताया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के जीजा ने आरोप लगाया है कि अतुल सिंह की जमीन उसके भाई ने हड़प ली थी। अतुल सिंह ने इसके खिलाफ केस दर्ज किया था। अतुल सिंह के भतीजे सूरज सिंह को लग रहा था कि जमीन का बैनामा रद्द हो जाएगा। इसी के चलते वो अपने साथियों के साथ गांव आया और अपने ही चाचा अतुल सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story