गाजियाबाद में कैंची से गोदकर युवक की हत्या, मृतक ने कुत्ते से की थी यह घिनौनी हरकत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक युवक की कैंची से गोदकर हत्या (Murder With Scissors) कर दी गई। वारदात की वजह सुनने के बाद पुलिस भी सकते में है। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल कैंची को बरामद कर लिया है। साथ ही, आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में शक्ति खंड 2 में रविवार की रात की है। यहां झुग्गी में रहने वाला मुस्तकीम नामक युवक गैस सिलेंडर का वेंडर था। उसकी दोस्ती छत्रपाल से था, जो कि झुग्गी का ही रहने वाला है।
पुलिस से पूछताछ में छत्रपाल ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले उसके पालतु कुत्ते ने मुस्तकीम को काट लिया था। इसके बाद से मुस्तकीम कुत्ते को मार देने की धमकी दे रहा था। इस पर उससे भी उसका विवाद हुआ, लेकिन वो कुत्ते को मारने पर ही अड़ा था।
आरोपी के मुताबिक रविवार की रात को मुस्तकीम आया और ब्लेड से कुत्ते पर हमला कर दिया। इससे छत्रपाल भी आपा खो बैठा और कैंची उठाकर मुस्तकीम पर सीने के ऊपर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुस्तकीम को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंदिरापुरम थाने के इंस्पेक्टर मनीष बिष्ट का कहना है कि आरोपी छत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से वारदात में शामिल कैंची को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को आगे की कार्रवाई करके कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS