सुल्तानपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, फैक्ट्री मालिक समेत पड़ोसियों से पूछताछ जारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में गुरुवार की देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस (Police) ने घटनास्थल का मुआयना कर केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report ) आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बाजार कटका खानपुर में गुरुवार की रात को 30 वर्षीय प्रभाकर मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रभाकर का किसी बात को लेकर अपने पड़ोसियों से विवाद हो गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। वो जान बचाने के लिए भागता रह, लेकिन हमलावर उसे लगातार पीटते रहे।
इस दौरान कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस का कहना है कि प्रभाकर मिश्रा की मौत हो गई है। इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। फैक्ट्री मालिक समेत आसपास के लोगों से इस वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि प्रभाकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS