Lulu Mall: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाला पांचवां आरोपी अरेस्ट, चार आरोपी अभी भी फरार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज (Namaj) पढ़ने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब पांचवां आरोपी भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। मामले में कुल नौ आरोपी है। अभी तक चार आरोपी फरार हैं। पुलिस (Lucknow Police) का कहना है कि इन आरोपियों की तलाश के लिए भी सर्च अभियान चल रहा है। जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ पुलिस ने बताया कि पांचवें आरोपी मोहम्मद आदिल को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आदिल ने नौ लोगों के साथ मिलकर लुलु मॉल के भीतर नमाज पढ़ी थी और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। इस मामले में मॉल प्रबंधन की ओर से शिकायत दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। यह आरोपी लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ के रहने वाले हैं। इन चार आरोपियों की पहचान लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी का रहने वाला मोहम्मद रेहान, इंदिरा नगर का अब्दुल कादिर, सीतापुर का मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान के रूप में हुई थी। लुकमान और नोमान सगे भाई हैं।
बता दें कि लखनऊ में बने एशिया के सबसे लुलु मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। इस दौरान लुलु मॉल के मालिक युसूफ अली मौजूद थे। मॉल के उद्घाटन के बाद ही विवाद सामने आ गया था। यहां नौ युवक मॉल परिसर में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद हिंदू संगठनों ने धमकी दी कि हम भी मॉल परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया था कि लुलु मॉल का 80 फीसद स्टाफ विशेष संप्रदाय से है। हिंदू संगठनों के बढ़ते विवाद के बाद जहां मुलु मॉल प्रबंधन ने स्टाफ की स्थिति स्पष्ट की थी, वहीं नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया था। अब तक कुल पांच आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, जबकि पुलिस बाकी चार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS