उन्नाव में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, पहले गोली मारी और फिर चाकुओं से गोदा, लोगों में दहशत

उन्नाव में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, पहले गोली मारी और फिर चाकुओं से गोदा, लोगों में दहशत
X
उन्नाव के तालिब सरायं के रहने वाले इकलाख खान की अपने पड़ोसी शेरू से पुरानी रंजिश चल रही थी। शनिवार रात उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में बदमाशों ने पुरानी रंजिश (Old Enmity) के चलते एक युवक को गोली मार दी। इसके बाद चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हमलावर हवाई फायरिंग (Aerial Firing) करते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और चारों तरफ नाकाबंदी करा दी। बावजूद इसके आरोपियों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्नाव के तालिब सरायं के रहने वाले इकलाख खान की अपने पड़ोसी शेरू से पुरानी रंजिश चल रही थी। शनिवार रात इकलाख घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान शेरू अपने चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और इकलाख से गाली गलौच करना शुरू कर दिया। इसके बाद अचानक इकलाख पर गोली मार दी, जो कि उसकी कमर में जा लगी। कमर में गोली लगते ही वह चीख पड़ा।

इकलाख ने खुद को संभाला और शेरू से भिड़ने के लिए निकला, लेकिन हमलावरों ने चाकुओं से उस पर प्रहार करने शुरू कर दिए। आफताब आलम का कहना है कि हमलावरों ने उसके भाई इकलाख की गर्दन और पेट पर चाकू से दो वार कर दिए। इसके बाद उसका भाई गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया।

आफताब ने बताया कि वारदात करने के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने इकलाख को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हैटल रेफर कर दिया गया। यहां रास्ते में इकलाख ने दम तोड़ दिया।

एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। स्वाट टीम को भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलर्ट किया गया। उधर कंट्रोल रूम में जिले में नाकेबंदी करवा दी। जल्द आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम् के लिए भेजा गया गया है। गोली और चाकुओं के वार की संख्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगी।

यह हो सकती है हत्या की वजह

पड़ोसियों के मुताबिक इकलाख खान अपने घर पर बैट्री रिक्शा चार्जिंग का काम करता था। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि एक हफ्ते पहले आरोपी शेरू के घर बिजली विभाग ने छापेमारी की थी। शेरू को शक था कि इकलाख ने ही बिजली चोरी की सूचना बिजली विभाग को दी होगी। इसे लेकर झगड़ा भी हुआ था।

Tags

Next Story