लखीमपुर खीरी में पान खाने निकले युवक की निर्मम हत्या, पहले चाकू से गोदा फिर मार दी गोली

उत्तर प्रदेश में हत्याएं (Murders in Uttar Pradesh) होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात भी लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक युवक की निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई। बदमाशों ने पहले तो युवक को चाकू से गोदा और फिर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस (UP Police) ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली सदर इलाके में आनंद टॉकीज के पास रात करीब 11:00 बजे हुई है। मोहल्ला हाथीपुर निवासी जेपी मिश्रा यहां एक दुकान पर पान खाने आया था। यहां कुछ बदमाश पहुंचे और जेपी मिश्रा पर हमला बोल दिया। पहले उसे पीटा और फिर चाकू से उन्हें गोद दिया। घायल होकर जेपी मिश्रा ने जान बचाने के लिए दौड़ लगानी चाही तो हमलावरों ने गोली मार दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल मिश्रा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है। आरोपियों का जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS