UP में युवक ने अपनी खुशी के लिए की आत्महत्या, Facebook पर लिखा सुसाइड नोट

UP में युवक ने अपनी खुशी के लिए की आत्महत्या, Facebook पर लिखा  सुसाइड नोट
X
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के बुंदेलखंड (Bundelkhand) के महोबा जिले में युवक ने फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट (suicide note post on facebook ) करने के बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या (suicide) कर ली।

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के बुंदेलखंड (Bundelkhand) के महोबा जिले में अज्ञात कारणों से एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट (suicide note post on facebook ) करने के बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या (suicide) कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया हुआ है। तो वहीं सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल मामला कबरई थाना क्षेत्र के झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक (railway track) का है, जहां कबरई कस्बे के अंबेडकर नगर क्षेत्र निवासी संजय कुशवाहा ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा और घर से निकल कर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। युवक ने पोस्ट में खुशी के मारे आत्महत्या करने की बात लिखी है।

इसमें किसी का कोई दोष नहीं है उसका परिवार आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं है। मृतक ने अपनी फोटो सोशल नोट में डालकर फेसबुक पर वायरल कर दी और फिर ट्रेन से कटकर अपनी जान दें दी। वही फेसबुक पर संजय का स्टेटस देख कर परिजनों ने उसे ढूढ़ना शुरू कर दिया। इसी बीच एक जानकारी मिली की मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवक की कटी हुई लाश पड़ी है। संजय के भाई विनोद ने मौके पर पहुंचकर शव देखा।

कपड़े व अन्य सामान की पहचान करके संजय का शव होने की पुष्टि की। संजय के घरवालों ने बताया कि 10 महीने पहले उसकी शादी हुई थी। हमें नहीं पता कि उसने आत्महत्या क्यों की। संजय ने कभी कोई परेशानी नहीं बताई। आज उसने आत्महत्या कर ली। इस घटना से उसकी पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने आत्महत्या क्यों की, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story