Chardham Yatra: उत्तराखण्ड में भारी बारिश का कहर, चारधाम यात्रा पर असर, बदरीनाथ हाईवे बाधित

Chardham Yatra: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में मॉनसून (Monsoon) का असर दिखाई दे रहा है। इसका असर चारधाम की यात्रा (Chardham Yatra) पर भी अधिक पड़ रहा है। उत्तराखण्ड के चमोली जिले (Chamoli District) में लगातार बारिश की वजह से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath Highway) लामबगड़ और खाचड़ा नालों के पास पिछले करीब 13 घंटो से बंद है। इसकी वजह से यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग को खुलवाने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीमें कार्य में जुटी हुई हैं।
मौसम विभाग ने जताया बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आज यानि कि 2 जुलाई को भी उत्तराखण्ड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास बार-बार बंद हो रहा है। जिससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों सहित आम नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी (IMD) ने गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ जिलों में भी अधिक बारिश की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने देहरादून, टिहरी और पौड़ी के लिए यलो और कुमाऊं के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
#WATCH | Uttarakhand: Due to incessant rainfall in Chamoli district, the Badrinath National Highway (NH-7) has been closed for the last 13 hours at Lambagad and Khachada drains, due to which passengers are stuck. NHAI is working to open the highway. pic.twitter.com/SjfnZ8F960
— ANI (@ANI) July 2, 2023
यमुनोत्री हाईवे कुछ घंटे रहेगा बंद
उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे (Yamunotri Highway) ओरछा बैंड के पास लैंडस्लाइड (Landslide) की वजह से काफी मुश्किल भरा हो गया है। इस रास्ते पर छोटे ले बड़े वाहनों की आवाजाही तो हो रही है, लेकिन जल्द ही यह पूरी तरह से बंद हो सकता है। इसलिए मार्ग की मरम्मत करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड ने कुछ समयावधि के लिए यातायात को बंद करने के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया है।
वहीं, प्रशासन की तरफ से इसकी परमिशन भी दे दी गई है। इसके बाद अब सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे और रात 10 से लेकर सुबह 4 बजे तक हाईवे मार्ग पर पूरी तरह से यातायात (Traffic) बंद रहेगा। वहीं, शाम को यह समयावधि शाम 4 से लेकर रात 10 बजे तक की तय की गई है और इस मार्ग पर जाने की अनुमति केवल सुबह 4 से लेकर 10 बजे तक की ही होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS