यात्री कृपया ध्यान दें, चारधाम यात्रा से पहले RTPCR रिपोर्ट जरुरी! ये हुई घोषणाएं

यात्री कृपया ध्यान दें, चारधाम यात्रा से पहले RTPCR रिपोर्ट जरुरी! ये हुई घोषणाएं
X
मसूरी होटल एसोसिएशन की तरफ से बुधवार को मसूरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सम्मानित किया गया।

मसूरी (Mussoorie) होटल एसोसिएशन की तरफ से बुधवार को मसूरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी(cabinet minister ganesh joshi) को सम्मानित किया गया। इस मौके पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल और सचिव अजय भार्गव ने उन्हें शॉल और स्मृति चिंह देकर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे है। दरअसल, देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण(Corona Virues) के केसों में इजाफा हो रहा है। कैबिनेंट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आरटी पीसीआर(RTPCR) रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगा। गणेश जोशी ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि चारधाम यात्रियों को पहाड़ी क्षेत्र में पैदा होने वाले व्यंजनों को भी परोसा जाएगा। उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटक स्थल होने की वजह से यहां आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है। जिसकी वजह से पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए जीरो प्वाइंट पर 500 से अधिक वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। साथ ही आसपास के एरिया को भी पर्यटक स्थल के तौर पर डिवलेप किया जा रहा है।

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि पिछले दो साल में कारोना की वजह से होटल कारोबारियों को नुकसान हुआ है। आने वाले सीजन में पर्यटन कारेबार को फायदा होगा। प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय के साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने सर्वे ऑफ इंडिया की भूमि पर होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट खोले जाने की मांग की है।

Tags

Next Story