Ankita Murder Case: अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, डूबने की वजह से हुई मौत,परिजनों ने उठाए सवाल

Ankita Murder Case: अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, डूबने की वजह से हुई मौत,परिजनों ने उठाए सवाल
X
अंकिता भंडारी हत्याकांड में प्रोविजनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में अंकिता की मौत दम घुटने और डूबने से हुई है, साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) में प्रोविजनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (postmortem report) में बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत दम घुटने और डूबने से हुई है, साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। हालांकि, चोट कैसे लगी यह पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। वहीं शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद आज अंकिता के अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी गई है।

परिजनों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (postmortem report) पर सवाल उठाए और दोबारा जांच कराने की मांग की। वहीं प्रशासन आज अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को मनाने में लगा हुआ है। अंकिता के परिवार वालों ने भी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। परिजनों ने सवाल करते हुए पूछा कि रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया? परिजनों ने दावा किया कि सबूत मिटाने के लिए इस रिसॉर्ट को तोड़ा गया है. बता दें अंकिता भंडारी का शव शनिवार को चीला पावर हाउस की नहर से बरामद किया गया था।

अंकिता के शव की पहचान मृतक के पिता और भाई ने की, जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। इस हत्याकांड (murder case) को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने भी कड़ा रुख अख्तियार किया है। सीएम ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें रिसॉर्ट का मालिक और बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता शामिल है। तीनों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Tags

Next Story