Champawat Bypolls Result: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उपचुनाव जीतकर रच दिया इतिहास, पूर्व CM विजय बहुगुणा का रिकॉर्ड तोड़ा- पीएम ने दी बधाई

Champawat Bypolls Result: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उपचुनाव जीतकर रच दिया इतिहास, पूर्व CM विजय बहुगुणा का रिकॉर्ड तोड़ा- पीएम ने दी बधाई
X
पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को 55 हजार से अधिक वोटों से हराया है। उपचुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पुष्कर सिंह धामी का बधाई दी है।

उत्तराखंड (Uttarakhand ) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव (By-election) में जीत हासिल कर अपनी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी बचा ली है। पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को 55 हजार से अधिक वोटों से हराया है। उपचुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पुष्कर सिंह धामी का बधाई दी है।

पीएम मोदी ने धामी को दी जीत की बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए उत्तराखंड के गतिशील सीएम पुष्कर धामी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।

धामी को मिले 58 हजार 258 वोट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम पुष्कर सिंह धामी को 58 हजार 258 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 3 हजार 233 वोट ही मिले हैं। यानी उनकी जमानत जब्त हो गई है। इधर, सपा उम्मीदवार मनोज कुमार को 409 वोट, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गरकोटी को 399 वोट मिले हैं।

धामी बने पहले नेता, रच दिया इतिहास

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 55 हजार से अधिक वोटों से जीतकर पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास रच दिया है। सीएम धामी पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिन्होंने उत्तराखंड में इतने बड़े अंतर से विधानसभा चुनावों/उपचुनावों में जीत दर्ज की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के नाम था। उन्होंने साल 2012 में सितारंगज विधानसभा के उपचुनाव में प्रकाश पंत को 39 हजार 954 वोटों से हराया था।

सीएम धामी ने जनता का आभार जताया

पुष्कर सिंह धामी ने पूरी तरह से परिणाम आने से पहले ही कहा, ऐतिहासिक मतदान हुआ है और मतगणना के बाद भी इतिहास बनेगा। मैं चंपावत की जनता का आभारी हूं, जो इतना समर्थन किया, उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जीत दिलाई।

Tags

Next Story