Kedarnath में बर्फबारी, बद्रीनाथ हाईवे बंद, रोकी गई चार धाम यात्रा

Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड के पवित्र चार धाम में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ (Kedarnath Dham) और बद्रीनाथ की यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो गई, लेकिन ताजा मौसम के चलते इस यात्रा को रोक दिया गया है। दरअसल, केदारनाथ और बद्रीनाथ में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले इलाकों में भी तेज बारिश हो रही है। इसके चलते श्रीनगर पुलिस ने चार धाम यात्रा को रोक दिया है। तीर्थयात्री को यहां से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। यात्रियों से आस-पास के इलाकों में रहने की अपील की जा रही है।
संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, एनआईटी उत्तराखंड और बद्रीनाथ बस स्टैंड के पास चार धाम यात्रियों को रोका जा रहा है। वहां चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। श्रीनगर के एसएचओ रवि सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में पुलिस ने एनआईटी उत्तराखंड के पास और बद्रीनाथ बस स्टैंड के पास चेकिंग पॉइंट बनाए हैं। वहां पर चार धाम यात्रियों को रोका जा रहा है और जिन लोगों ने रात ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है, उन्हें रुद्रप्रयाग की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, बुकिंग नहीं करवाने वाले यात्रियों को श्रीनगर में ही रहने की अपील की जा रही है। रवि सैनी ने कहा कि श्रीनगर में ठहरने के पुख्ता इंतजाम हैं, यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। यात्रियों से मौसम साफ होने पर अपनी यात्रा जारी रखने की अपील की जा रही है।
चार धाम यात्रा 2023: बद्रीनाथ हाईवे बंद
इस बीच, चमोली पुलिस ने कहा कि कोतवाली चमोली क्षेत्र के बाजपुर में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बद्रीनाथ हाईवे भी बंद हो गया है। इसके अलावा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भक्तों को सलाह दी कि वे कोविड-19 सहित सभी मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद ही तीर्थ यात्रा की योजना बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ यात्रा करने वालों को राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करना होगा।
चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य
बता दें कि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। इस साल चार धाम यात्रा करने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। आप https://badrinath-kedarnath.gov.in/ की बेवसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्री हेल्पलाइन नंबर 0135-2741600 भी जारी किया है। बता दें कि मौसम की परिस्थिति को देखने हुए केदारनाथ के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को 3 मई तक रोक दिया गया है।
Also Read: Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS