केदारनाथ के पंजीकरण पर 15 मई तक रोक, खराब मौसम के चलते लिया फैसला

केदारनाथ के पंजीकरण पर 15 मई तक रोक, खराब मौसम के चलते लिया फैसला
X
Kedarnath Dham Registration Update: मौसम को देखते हुए केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा के लिए 15 मई तक पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। वहीं, चार धाम यात्रा में सबसे अधिक केदारनाथ धाम में 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

Kedarnath Dham Registration Update: मौसम को देखते हुए केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा के लिए 15 मई तक पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। वहीं, चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) में सबसे अधिक केदारनाथ धाम में 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

मौसम में हो रहे बदलाव व ग्लेशियर के गिरने से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक दी गई है। संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते लिया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। बता दें कि 13 मई तक केदारनाथ के लिए 1.45 लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया था।

ये भी पढ़ें:- Chardham Yatra के लिए इतने लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में 1.75 लाख यात्री दर्शन कर चुके हैं

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में अब तक तकरीबन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। वहीं, केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की बात करें, तो सबसे अधिक श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन किए हैं। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। पर्यटन विभाग (Tourism Department) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल से लेकर 7 मई के बीच चारधाम यात्रा (chardham yatra) यानी की केदारनाथ (Kedarnath Dham), बदरीनाथ (Badrinath), गंगोत्री व यमुनोत्री धाम (Gangotri and Yamunotri Dham) में 5,05,286 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों या श्रद्धालु ने दर्शन किए हैं। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम में 1,18,116,यमुनोत्री मंदिर में 1 लाख और गंगोत्री में 1.13 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

Tags

Next Story