उत्तराखंड में सिटी पेट्रोल यूनिट की होगी तैनाती, यातायात सुधार और स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम में मिलेगी मदद

उत्तराखंड में सिटी पेट्रोल यूनिट की होगी तैनाती, यातायात सुधार और स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम में मिलेगी मदद
X
उत्तराखंड में सिटी पेट्रोल युनिट की तैनाती शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि सीपीयू की तैनाती से यातायात सुधार और स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम में काफी मदद मिलेगी।

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अब सिटी पेट्रोल यूनिट यानी सीपीयू की तैनाती की जाएगी। पहाड़ी जिलों के अलावा अन्य जिलों में सीपीयू की तैनाती की जाएगी। इसकी शुरुआत पौड़ी और अल्मोड़ा से की जाएगी। इसके बाद अन्य जिलों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।

बताया जा रहा है कि सिटी पेट्रोल यूनिट की तैनाती के चलते यहां के जिलों में यातायात सुधार और स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम में मदद मिलेगा। यातायात सुधार के लिए कुछ जिलों में यातायात कार्यालय बनाने के लिए जगह की छानबीन करना शुरू हो चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक, यातायात सुधार को सीपीयू अभी दून, हरिद्वार, यूएसनगर और हल्द्वानी में तैनात है। सीपीयू की तैनाती पहाड़ों से शुरुआत होकर अन्य जिलों में भी किया जाएगा। सीपीयू की तैनाती सबसे पहले पौड़ी और अल्मोड़ा में की जाएगी।

इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकांश जिलों में पुलिस कार्यालयों में ट्रैफिक कार्यालय चल रहे हैं।

Tags

Next Story