चमोली में बादल फटने से तबाही, महिला की मौत, उसकी 12 साल की बेटी घायल

चमोली में बादल फटने से तबाही, महिला की मौत, उसकी 12 साल की बेटी घायल
X
चमोली जिले के पडेरगांव गांव में कल रात बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई और उसकी 12 वर्षीय बेटी घायल हो गई।

उत्तराखंड के चमोली में आज बादल फटने से तबाही मच गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और उसकी 12 साल की नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद नाबालिग लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चमोली जिले के पडेरगांव गांव में कल रात बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई और उसकी 12 वर्षीय बेटी घायल हो गई। घायल लड़की को अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय प्रशासन की एक टीम को मौके पर भेजा गया।

बता दें कि 20 जुलाई को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश के दौरान बादल के फटने से तबाही मच गई थी। बादल फटने के कारण कई घर ज़मीन में ही समा गए थे। पहाड़ से अचानक आए मलवे में कई घर दब गए थे और पानी के बहाव में कई लोग के बह गए थे।

इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 9 लोग लापता हो गए थे। यह घटना पिथौरागढ़ में मुनस्यारी के टागा गांव और बंगापानी के गेला गांव की थी। गेला गांव में 3 लोगों की घर के मलबे में दबने से मौत हुई थी और हो गई और टागा गांव के 9 लोग लापता हुए थे।

Tags

Next Story