Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता

Earthquake In Uttarakhand: अक्टूबर माह में देशभर में भूंकप के आने का सिलसिला जारी है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगने के बाद आज उत्तराखंड के पिथौरागढ में धरती हिली है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलाजी ने दी है। भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
An earthquake of magnitude 4 strikes 48km NE of Pithoragarh, Uttarakhand: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) October 16, 2023
दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए
बीते दिन दिल्ली-NCR समेत कई भागों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 दर्ज की गई थी। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद से 13 किमी दूर बताया गया। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा दी गई थी। वहीं, अक्टूबर के महीने में ही अब तक कई बार धरती हिल चुकी है। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है।
पहाड़ी क्षेत्र में बार-बार भूंकप आने का कारण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का लगातार आना हिमालय के लिए सही नहीं है। लगातार भूकंप आने से यह पता चलता है कि जमीन के अंदर हलचल बहुत तेजी से हो रही है। बार-बार छोटे भूकंप का आना इस बात का संकेत है कि धरती के अंदर बड़ी तादाद में ऊर्जा रिलीज हो रही है। हिमालय में लगातार इस तरह से झटके आना, यह इशारा कर रहा है कि कभी भी कोई बड़ा भूकंप हिमालयी क्षेत्र में आ सकता है। पहाड़ी राज्य में समय-समय पर कई बड़े भूकंप दर्ज किए गए हैं। अगर इतिहास की बात करें तो साल 1720 के बाद हिमालय क्षेत्र में बड़े भूकंप कई बार रिकॉर्ड किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS