Uttarakhand: केदारनाथ की यात्रा कर रहे 5 लोगों की मौत, लैंडस्लाइड की वजह से हुआ हादसा

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ के रास्ते पर लैंडस्लाइड के मलबे के नीचे दबने से पांच लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों में गुजरात के तीन श्रृद्धालु शामिल हैं। श्रद्धालु (Pilgrims) एक कार में पवित्र मंदिर केदारनाथ की यात्रा कर रहे थे, तभी फाटा और सोनप्रयाग के बीच पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आ गए। इन सभी मृतकों के शवों को निकालने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
शव को निकालने में कठिनाई हुई
इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन बारिश के कारण काम में काफी बाधा आई। एसडीआरएफ (SDRF) के अधिकारियों ने बताया कि मौसम साफ होने पर टूटी हुई कार से पांच शवों को बाहर निकाला गया। साथ ही, अधिकारियों ने यह भी बताया कि मृतकों की पहचान गुजरात के जिगर आर मोदी, महेश देसाई, पारिक दिव्यांश और हरिद्वार के मिंटू कुमार और मनीष कुमार के रूप में की गई है।
Uttarakhand | Today, while opening the road, a vehicle was found in a very badly damaged condition inside the debris and the bodies of 5 people, travelling in it, have also been recovered: Rudraprayag Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2023
(Pic Source: Twitter handle of Rudraprayag Police) pic.twitter.com/5neEUt022g
सीएम धामी ने किया कोटद्वार का दौरा
इस बीच, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बारिश से प्रभावित हुए कोटद्वार क्षेत्र का दौरा किया। यहां पर कुछ दिन पहले लैंडस्लाइड में एक व्यक्ति लापता हो गया था। सीएम ने डीएम आशीष चौहान को गादीघाटी में टूटे हुए पुल की मरम्मत पर काम करने को कहा है। उन्होंने कोटद्वार और भाबर को जोड़ने वाले मालन नदी पर बने पुल की भी जांच की। धामी ने कहा कि राज्य सरकार (State Government) का पहला प्रयास मानसून की बारिश से मची तबाही को सही करना है और लोगों को राहत सुविधाएं देना है। साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जाएगा और कमियों को दूर करने का भी प्रयास जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मानसून (Monsoon) की बारिश के दौरान अलग-अलग घटनाओं में अब तक 58 लोगों ने अपनी जान गवां दी है और 37 लोग घायल हो गए। इसके साथ ही, 19 अभी तक लापता हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS