Uttarkashi: स्वामी दर्शन भारती को सिर तन से जुदा करने की धमकी, पुलिस ने किया नजरबंद

Uttarkashi: स्वामी दर्शन भारती को सिर तन से जुदा करने की धमकी, पुलिस ने किया नजरबंद
X
उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले के पुरोला शहर (Purola) में लव जिहाद के खिलाफ होने वाली महापंचायत को टाल दिया गया है। साथ ही, देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती (Swami Darshan Bharti) को धमकी दी गई है कि उनका सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। पढ़ें रिपोर्ट...

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले के पुरोला शहर (Purola) में लव जिहाद के खिलाफ आज होने वाली महापंचायत को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 (Section-144) लागू कर दी है और 19 जून तक चार या अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां तक कि कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। इसी बीच बता दें कि देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती (Swami Darshan Bharti) को एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है, जिसमें उन्हें धमकी दी गई है कि उनका सिर कलम कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, ऐसे करने वाले व्यक्ति को पांच करोड़ रुपये इनाम की राशि देने की घोषणा भी की है।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand: नाबालिग के अपहरण को लेकर बवाल जारी, Uttarkashi छोड़ रहे मुस्लिम व्यापारी

धमकी भरे पत्र में क्या लिखा

स्वामी दर्शन भारती को यह धमकी भरा पत्र बीते बुधवार को मिला था। इस धमकी भरे पत्र में लिखा हुआ था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या भाजपा (BJP) के भगवा आतंकवादी अगर पहाड़ में हमसे जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो तेरे सिर को कलम कर दिया जाएगा। साथ ही, कहा गया कि गजवा-ए-हिंद की शुरुआत इंशाल्लाह उत्तराखंड से ही होगी। वह पत्र लिखने वाला इतने पर ही नहीं रुका, उसने यह भी कहा कि जो भी इसका सिर कलम कर देगा उसको पांच करोड़ रुपये की इनाम की राशि दी जाएगी। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पुलिस ने स्वामी दर्शन भारती को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया है।

महापंचायत में शामिल होने का किया था ऐलान

हिंदू संगठनों ने आज उत्तरकाशी जिले के पुरोला में महापंचायत (Purola Mahapanchayat) करने की घोषणा की थी। इस बीच, महापंचायत में शामिल होने की कोशिश कर रहे लोगों के कई वाहनों को पुलिस प्रशासन ने कस्बे से करीब 20 किमी दूर नौगांव में रोक दिया। इसके बाद वह लोग सड़क पर ही बैठ गए और जय श्री राम और हिंदू एकता के नारे लगाने लगे। यमुनाघाटी हिन्दू जागृति मंच के संस्थापक केशव गिरी महाराज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसके बाद धरने पर बैठे सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पुलिस ने जिन हिंदू संगठनों (Hindu Organisation) के लोगों को गिरफ्तार किया है, उन्हें धरना स्थल से आधा किमी दूर जाकर छोड़ दिया गया। वहीं, केशव गिरी महाराज ने अब 25 जून को बड़कोट में महापंचायत करने का ऐलान किया है।

भ्रामक जानकारी न फैलाने की हिदायत

पुरोला (Purola) में हुए सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए वहां के एडीएम तीर्थपाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि पुरोला को लेकर किसी भी तरह की अफवाहें ना फैलाएं। साथ ही, कहा कि कानून व्यवस्था को खराब करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को बनाए रखें।

शांति बनाए रखें- सीएम धामी

उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि पुरोला क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं। हमने सभी से कहा है कि वे शांति बनाए रखें और कानून को अपने हाथ में न लें। अभी तक सभी घटनाओं पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। सीएम बोले कि अगर कोई दोषी है, तो कानून के मुताबिक उसे सजा दी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है।

Tags

Next Story