कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देहरादून में 6 मई तक बढ़ाया कर्फ्यू , जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने के लिए देहरादून जिले के कई हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से लागू कर्फ्यू को अब छह मई तक बढ़ा दिया गया है । देहरादून में 26 अप्रैल की शाम सात बजे से तीन मई की सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने इसमें बढ़ोतरी कर दी है। अब छह मई शाम पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा । देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी किया।
उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान जिले के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढी कैंट और क्लेमेंटाउन, नगर पालिका परिषद डोइवाला, विकासनगर, मसूरी एवं हरबर्टपुर में पूर्णतः कोरोना कर्फ्यू रहेंगे। आदेश के अनुसार, इस दौरान सार्वजनिक एवं निजी वाहनों की आवाजाही भी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।
दोपहर 12 बजे तक खुलेगी दुकानें
उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, डेयर तथा राशन की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी। हालांकि पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी। देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और प्रदेश की राजधानी कोविड मामलों में लगातार शीर्ष पर बनी हुई है । प्रदेश में रविवार को 5606 नए मामलों में महामारी की पुष्टि हुई। इनमें से लगभग 46 प्रतिशत यानी 2580 अकेले देहरादून जिले से ही सामने आए हैं ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS